सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, धामी सरकार की सख्ती जारी

धामी सरकार एक बार फिर अवैध कब्ज़ों और निर्माणों पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर खड़ी उतरी है। ताज़ा मामला रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र से है, जहाँ प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की ज़मीन पर अवैध रूप से बनाई गई एक धार्मिक संरचना को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
आपको बता दे कि रुड़की के पिरान कलियर इलाके में सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा करके खड़ी की गई धार्मिक संरचना पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला। यह ज़मीन मूल रूप से स्वास्थ्य विभाग के नाम पर आवंटित थी लेकिन इस पर अवैध मजार का निर्माण कर लिया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच मौके पर पहुँची और ध्वस्तिकरण की कार्रवाई शुरू की। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे ऑपरेशन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
रुड़की मजिस्ट्रेट दीपक सेठ ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमों के तहत की गई है और अवैध कब्ज़ाधारियों को पहले ही नोटिस जारी किया गया था नोटिस की निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बावजूद जब कब्ज़ा नहीं हटाया गया, तो आज संयुक्त टीम द्वारा इस अवैध संरचना को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन की तरफ से यह स्पष्ट संदेश है कि बिना अनुमति सरकारी ज़मीन पर धार्मिक या किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।







