CM भगवंत मान आज गुरदासपुर में: दीनानगर में नए शुगर मिल प्रोजेक्ट का शुभारंभ, 7,000 से ज़्यादा किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

रिपोर्ट – राकेश छाबड़ा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज गुरदासपुर के दीनानगर दौरे पर हैं, जहां वह नए शुगर मिल प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत करेंगे। यह प्रोजेक्ट गुरदासपुर कोऑपरेटिव शुगर मिल के आधुनिकीकरण और विस्तार से जुड़ा हुआ है।
2,000 टन की क्षमता बढ़कर होगी 5,000 टन
नई परियोजना के तहत मिल की गन्ना क्रशिंग क्षमता 2,000 टन से बढ़ाकर 5,000 टन प्रतिदिन कर दी जाएगी। इससे उत्पादन बढ़ेगा और क्षेत्र के किसानों को अधिक अवसर मिलेंगे। नई मिल में शामिल होंगे अत्याधुनिक मशीनरी सल्फर-रहित रिफाइंड शुगर प्लांट 28.5 MW क्षमता वाला पावर प्लांट इस तकनीक से शुगर मिल अधिक स्वच्छ और आधुनिक उत्पादन करने में सक्षम होगी।
गन्ना किसानों की संख्या दोगुनी से भी अधिक
पहले मिल द्वारा 2,850 किसानों से गन्ना खरीदा जाता था, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 7,025 किसानों तक पहुँच जाएगी।इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। मिल में स्थापित पावर प्लांट से 20 MW बिजली पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) को बेची जाएगी। इससे मिल को 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी।







