Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

दहेज हत्या का मुख्य आरोपी पति गिरफ्तार; लगातार ठिकाने बदल रहा था अभियुक्त, दून पुलिस की संवेदनशीलता फिर दिखी

देहरादून। दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पति को दून पुलिस ने नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया। महिला एवं बाल अपराधों के प्रति दून पुलिस की संवेदनशील कार्रवाई एक बार फिर सामने आई है।

घटना ऋषिकेश की है, जहाँ 19 नवंबर को चंद्रेश्वर नगर निवासी वादी ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री को दहेज की लगातार मांग के चलते पति और ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सुमित जाटव की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय मुखबिर तंत्र और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस को सक्रिय किया। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम ने उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखी।

अंततः 23 नवंबर को मुखबिर की पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को पुराने रेलवे स्टेशन मंदिर के पास स्थित खाली ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा, लेकिन टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस अब आगे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अन्य सम्बंधित लोगों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close