सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंदिर परिसर में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

बिहार के डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी रविवार की सुबह अचानक सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उनके आगमन से मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। लोगों ने डिप्टी सीएम का पारंपरिक और भव्य स्वागत किया।
मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान के साथ सम्राट चौधरी को पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। स्थानीय लोग और श्रद्धालु डिप्टी सीएम को देखने और उनका अभिवादन करने को उत्सुक दिखाई दिए।
जानकारी के मुताबिक, नई सरकार बनने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे। उनके आगमन के समय मंदिर के बाहर और भीतर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई थी। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया श्रद्धालुओं ने बताया कि डिप्टी सीएम को अपने बीच देखकर वे बेहद खुश हुए और इसे शुभ संकेत माना।







