देवरिया में 25 हजार इनामिया बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

रिपोर्ट – अभिषेक सोनकर, देवरिया
देवरिया पुलिस ने शनिवार को 25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश गोविंद कुमार उर्फ केदार को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली देवरिया पुलिस नियमित वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पुलिस को दिखाई दी। उसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन फिसलकर गिर गया। इसके बाद वह पास की झाड़ियों की ओर भागने लगा।
पुलिस टीम ने उसे रुकने की चेतावनी दी, मगर बदमाश ने असलहे से पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। मौके से असलहा भी बरामद किया गया है। गोविंद कुमार पर चैन स्नैचिंग और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।







