Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मेरठ : छत से बारात देख रही किशोरी को लगी गोली, हर्ष फायरिंग की वजह से गई जान

मेरठ जिले में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर रोड स्थित 20 फूटा शौकत वाली गली में बारात निकली थी। इसी दौरान कुछ बाराती अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे। गली में ही एक किशोरी छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी, तभी अचानक एक गोली उसके पेट में आ लगी।

गोली लगने के बाद परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत किशोरी की पहचान अक्शा, पुत्री अरशद, के रूप में हुई है। वह तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटी थी। घटना के बाद फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने बारात में हर्ष फायरिंग पर गहरा आक्रोश जताया है और ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close