Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कानपुर में अवैध बांग्लादेशियों पर बड़ी कार्रवाई: 1000 लोगों का वेरिफिकेशन, 100 से संदिग्ध चिन्हित, फिजिकल जांच के लिए पुलिस की 4 टीमें असम-झारखंड रवाना

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों और संदिग्ध बाहरी लोगों की तलाश तेज कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) के साथ मिलकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में अब तक करीब 1000 लोगों का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है। इनमें से 100 से अधिक लोग ऐसे मिले, जिनके दस्तावेजों में दर्ज स्थायी पते पर वे रहते हुए नहीं पाए गए।

इन्हीं संदिग्ध व्यक्तियों की वास्तविक पहचान और नागरिकता की पुष्टि के लिए पुलिस की चार विशेष टीमें सोमवार को असम और झारखंड के लिए रवाना कर दी गई हैं। ये टीमें असम के बारपेटा, धुबरी और झारखंड के पाकुड़ जिलों में स्थानीय पुलिस की मदद से फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगी।

शहर के जिन इलाकों में यह अभियान सबसे अधिक सक्रिय है, उनमें कानपुर के जाजमऊ, रायपुरवा, बाबूपुरवा, रेलबाजार, बेकनगंज और आसपास के संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं। यहां मुख्य रूप से टेनरी मजदूरों, कबाड़ बीनने वालों, कूड़ा चुनने वालों और असंगठित क्षेत्र के बाहरी मज़दूरों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार तैयार की गई एक हजार लोगों की सूची को पोस्टल और पुलिस वेरिफिकेशन के लिए उनके बताए गए राज्यों के पते पर भेजा गया था। रिपोर्ट में सामने आया कि लगभग 90 प्रतिशत लोग सही पाए गए, जबकि करीब 10 प्रतिशत (100+) लोग अपने बताए पते पर मौजूद ही नहीं थे। इन्हीं लोगों पर अब गहराई से जांच की जा रही है।

इस मामले में कानपुर कमिश्नरेट में जॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात आशुतोष कुमार ने बताया कि असम-झारखंड गई टीमें फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगी। इसके बाद ही तय होगा कि संबंधित व्यक्ति भारतीय नागरिक हैं या अवैध रूप से सीमा पार कर आए बांग्लादेशी। उन्होंने कहा कि यह अभियान किसी समुदाय को निशाना बनाने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फील्ड रिपोर्ट आने के बाद अगले चरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिसमें संदिग्ध पाए गए लोगों पर विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई भी शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close