Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
कानपुर में घुसपैठियों की पहचान तेज़, 100 संदिग्धों के दस्तावेज़ पर पुलिस की सख्त जांच

रिपोर्ट – अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर
कानपुर पुलिस शहर में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान को लेकर लगातार अभियान चला रही है। इस जांच के तहत पुलिस ने करीब 1000 लोगों के प्रपत्र कलेक्ट किए थे, जिनका विस्तृत सत्यापन कराया गया। जांच में सामने आया कि 90 प्रतिशत लोगों के दस्तावेज़ सही पाए गए, जबकि लगभग 10 प्रतिशत यानी करीब 100 लोगों के कागज़ात संदिग्ध मिले हैं।
इन संदिग्ध मामलों की गहराई से जांच के लिए पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया है। ये टीमें झारखंड और असम भेजी गई हैं, जहां इन व्यक्तियों के प्रस्तुत दस्तावेज़ और पते की वास्तविक जानकारी की पुष्टि की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी तरह तथ्यों पर आधारित होगी और किसी भी गलत दस्तावेज़ या पहचान को बक्शा नहीं जाएगा।







