अंबाला में तीन दिन तक रूट डायवर्ट, गीता जयंती महोत्सव को लेकर सुरक्षा कड़ी

रिपोर्टर – राहुल जाखड़, अंबाला
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर अंबाला में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री के कुरुक्षेत्र आने से पहले शहर में रूट्स को तीन दिनों के लिए डायवर्ट किया गया है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनज़र अंबाला के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस बाहर से आने वाली हर गाड़ी की गहन चेकिंग कर रही है। इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए पुलिस की टीमें ऊंचाई से भी निगरानी रख रही हैं।
वीवीआईपी मूवमेंट पर पुलिस अलर्ट
वीआईपी क्रॉसिंग को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में विशेष प्रबंध किए हैं। सब-इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। जहां सड़क पर जवान तैनात हैं, वहीं कई स्थानों पर छतों से भी निगरानी की जा रही है। चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों को हाईवे 152D पर डायवर्ट कर दिया गया है। आज रक्षा मंत्री अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे, जबकि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोत्सव में शिरकत करेंगे। सुरक्षा सुनिश्चित रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चला रही है।







