Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

राज्यपाल और मुख्यमंत्री आज हरिद्वार दौरे पर, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस संगोष्ठी में होंगे शामिल

हरिद्वार आज उत्तराखंड की दो शीर्ष संवैधानिक हस्तियों की मेजबानी करेगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर शहर पहुंच रहे हैं। दोनों गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री धामी सुबह करीब 11 बजे गुरुकुल कांगड़ी के हेलिपैड पर पहुंचेंगे, जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। हेलिपैड से रवाना होकर मुख्यमंत्री सीधे *उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, रानीपुर झाल* पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।

राज्यपाल गुरमीत सिंह भी देहरादून राजभवन से रवाना होकर सीधे संस्कृत अकादमी पहुंचेंगे। यहां वे उच्च शोधपीठ और विद्वानों से मुलाकात करेंगे। दोनों गणमान्य अतिथि गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेकर कार्यक्रम के मुख्य केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल दोपहर 1 बजे और मुख्यमंत्री धामी 1:30 बजे देहरादून वापस लौट जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close