दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त कर दिल्ली लौटे पीएम मोदी, जी-20 में वैश्विक सुधारों और AI सुरक्षा पर दिया बड़ा संदेश

दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली लौट आए। जोहान्सबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए पीएम मोदी ने कई विश्व नेताओं के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ताएं कीं। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा सहित कई नेताओं से मुलाकात की।
सम्मेलन के सफल आयोजन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जोहानिसबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन एक समृद्ध और सतत ग्रह निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विश्व नेताओं के साथ उनकी चर्चाएं बेहद सार्थक रहीं, जिससे भारत के द्विपक्षीय संबंध और अधिक मजबूत होंगे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के नागरिकों, राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और वहां की सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
जी-20 के दौरान पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक वैश्विक समझौते की आवश्यकता पर जोर दिया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने वैश्विक विकास मानदंडों पर व्यापक पुनर्विचार की मांग रखी। इसके साथ ही उन्होंने मादक पदार्थ-आतंकवाद गठजोड़ से निपटने के लिए जी-20 पहल और एक वैश्विक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया दल के गठन का प्रस्ताव भी रखा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों को लेकर पीएम मोदी ने जोरदार वकालत की और कहा कि भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (IBSA) का त्रिपक्षीय मंच स्पष्ट संदेश दे कि वैश्विक संस्थाओं में सुधार अब विकल्प नहीं, बल्कि समय की अनिवार्य आवश्यकता है।







