Main Slideव्यापार

भारत–इज़रायल संबंधों को नई मजबूती: दोनों देशों ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया

भारत और इज़रायल के गहरे संबंध दुनिया भर में जाने जाते हैं। कूटनीतिक, सामरिक और तकनीकी सहयोग के बाद अब दोनों देशों के बीचआर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इज़रायल दौरे पर गए भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने तेल अवीव से महत्वपूर्ण घोषणा की है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उनके इज़रायली समकक्ष नीर बरकत ने भारत और इज़रायल के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत शुरू करने के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस मौके पर गोयल ने कहा कि दोनों देशों ने FTA पर औपचारिक बातचीत करने का फैसला किया है।

मंत्री गोयल के अनुसार इस समझौते से बाजारों तक अधिक पहुंच मिलेगी, पूंजी प्रवाह बढ़ेगा, निवेश और व्यापार के नए अवसर खुलेंगे और व्यापार में आने वाली रुकावटें कम होंगी। उन्होंने कहा कि इससे आर्थिक संबंधों में स्पष्टता, स्थिरता और पूर्वानुमान क्षमता बढ़ेगी।

पीयूष गोयल ने भारत–इज़रायल की मजबूत दोस्ती पर जोर देते हुए कहा कि दोनों देश रणनीतिक साझेदार हैं और एक-दूसरे के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों अर्थव्यवस्थाएं एक दूसरे की प्रतिस्पर्धी नहीं, बल्कि पूरक हैं, जो वस्तुओं, सेवाओं और निवेश के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही दोनों देश एक संतुलित, निष्पक्ष और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close