Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

औरैया में 16 वर्षीय छात्र को फर्जी कॉल से आत्महत्या के लिए उकसाने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

औरैया जिले में एक 16 वर्षीय छात्र को फर्जी साइबर कॉल के माध्यम से मानसिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मामला कोतवाली औरैया क्षेत्र के खानपुर रोड स्थित अनुराधा त्रिपाठी इंटर कॉलेज के पास रहने वाले अनुराज पुत्र अविनींद्र कुमार की आत्महत्या से जुड़ा है। परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से अनुराज को अज्ञात नंबरों से कॉल और व्हाट्सएप संदेश मिल रहे थे। कॉल करने वाले खुद को लखनऊ साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते थे और आरोप लगाते थे कि छात्र ने अपने मोबाइल पर अश्लील सामग्री देखी है, जिसके चलते उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लगातार मिलने वाली धमकियों और पैसे देकर मामला निपटाने के दबाव से परेशान होकर अनुराज ने 9 नवंबर 2025 को घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने 22 नवंबर 2025 को बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर सेल, एसओजी, साइबर थाना और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में नरेंद्र सिंह, लाल सिंह और एक बाल अपचारी शामिल हैं, सभी की उम्र 28 से 40 वर्ष के बीच है और ये कानपुर देहात के मंगोलपुर के निवासी हैं।

जांच में सामने आया कि आरोपी अलग-अलग अज्ञात नंबरों से कॉल करते थे और नंबरों के अंतिम अंक बदलते रहते थे ताकि पहचान न हो सके। ये महिलाएं, बच्चे और सरल स्वभाव के लोगों को निशाना बनाते थे। नकली पुलिस अधिकारी बनकर वे आरोप लगाते कि पीड़ित के मोबाइल पर अश्लील सामग्री देखी गई है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने वाली है। घबराहट बढ़ने पर वे QR कोड या डिजिटल वॉलेट के जरिए पैसे ट्रांसफर करवाते और रकम मिलते ही सिम कार्ड और मोबाइल बदल देते थे।

आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, मिर्जापुर, गोरखपुर और देवरिया सहित कई राज्यों में शिकायतें दर्ज पाई गई हैं। पुलिस इन राज्यों से भी संपर्क कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों से 5 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 3 फर्जी पुलिस परिचय पत्र, 2 फर्जी पैन कार्ड और 12,300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बैंक खातों और लेनदेन की जांच जारी है, साथ ही कुछ और नाम भी सामने आए हैं जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close