Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बरेली में माफिया कॉलोनाइज़र मोहम्मद अरिफ पर बड़ी कार्रवाई, अवैध मार्केट और शो-रूम ढहाए गए

रिपोर्ट – अरुण जायसवाल – बरेली

बरेली में प्रशासन ने माफिया कॉलोनाइज़र माने जाने वाले मोहम्मद अरिफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाया। बताया जाता है कि अरिफ, मौलाना तौकीर रजा के करीबी हैं।

बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) की टीम ने अरिफ की कई संपत्तियों को चिह्नित कर कार्रवाई की। इस दौरान दो बड़े शोरूमों को ध्वस्त किया गया और जगतपुर पानी की टंकी के पास बनी 16 दुकानों को भी सील कर दिया गया। जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हुई, उनमें जिम, होम-डेकोर सेंटर, कपड़ों की दुकानें सहित कई व्यावसायिक निर्माण शामिल हैं, जो बिना अनुमोदित नक्शे के बनाए गए थे।

BDA उपाध्यक्ष डॉ. मणिकंदन ए. ने बताया कि अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यह कदम 26 सितंबर को हुई बरेली हिंसा के बाद उठाया गया है। आज जगतपुर पानी की टंकी के पास बने 16 दुकानों वाले मार्केट को तीन बुलडोज़र लगाकर ढहाया गया, वहीं पीलीभीत रोड पर फोम लोन के सामने स्थित अरिफ की तीन मंजिला दुकान को भी ध्वस्त किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close