Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

तबलीगी जमात पर प्रतिबंध की मांग, कानपुर पुलिस आयुक्त के माध्यम से गृह मंत्रालय को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट – अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर

कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने केंद्र सरकार से तबलीगी जमात पर तत्काल राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की मांग की है। संगठन द्वारा यह मांग हाल ही में दिल्ली ब्लास्ट प्रकरण के संदर्भ में उठाई गई है। संगठन के महामंडल उपाध्यक्ष आदर्श ठाकुर की ओर से यह ज्ञापन गृह मंत्री के नाम पुलिस आयुक्त के माध्यम से सौंपा गया।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्टों के अनुसार तबलीगी जमात की गतिविधियाँ युवाओं को धर्मिक कट्टरता और संभावित आतंकी गतिविधियों की ओर धकेल रही हैं। संगठन ने मांग की है कि जमात को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल किया जाए।

संगठन ने यह भी दावा किया कि कई मुस्लिम देशों में पहले से ही तबलीगी जमात पर कट्टरवाद फैलाने के आरोपों को लेकर प्रतिबंध या निगरानी लागू है। पत्र में कहा गया है कि भारत में भी इसकी गतिविधियाँ सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। ज्ञापन में सरकार से तबलीगी जमात के वित्तीय स्रोत और संपत्तियों की विस्तृत जांच करने की मांग भी की गई है, ताकि किसी बाहरी वित्तपोषण की स्थिति स्पष्ट हो सके। संगठन ने गृह मंत्रालय से इस पूरे मुद्दे को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ देखने की अपील की है। अंत में संगठन ने विश्वास जताया कि यदि सरकार सख्त कदम उठाती है, तो देश में कट्टरवाद और आतंकवाद पर प्रभावी रोक लग सकेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close