Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

हरदोई : निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

रिपोर्ट – मनोज तिवारी – हरदोई

संडीला कस्बे के इमालिहाबाग स्थित ए-वन हॉस्पिटल में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी।

बेरवा निवासी इरशाद ने बताया कि उसकी पत्नी गुड्डी को प्रसव पीड़ा होने पर ए-वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। इसके बाद खून की कमी बताकर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। काकोरी पुल के पास जाम लगने के कारण रास्ते में ही महिला और नवजात की मौत हो गई।

परिजन शव लेकर वापस अस्पताल पहुंचे, जहां मौत की जानकारी मिलते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भड़क उठे और भारी हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। काफी समझाइश के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भेज दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close