Main Slideमनोरंजन

मुंबई में ट्रेविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में बड़ी चोरी, 36 लोगों के कीमती सामान गायब

मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में हाल ही में अमेरिकन रैपर ट्रेविस स्कॉट के सर्कस मैक्सिमस टूर कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो से पता चलता है कि बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। हालांकि कई लोगों ने रैपर के देर से आने और जल्दी मंच छोड़ने की शिकायत की, वहीं ट्रैफिक जाम, धूल और प्रदूषण भी कॉन्सर्ट के बाद चर्चा के प्रमुख मुद्दे रहे।

इस कार्यक्रम में चोरी की कई बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिससे कॉन्सर्ट फिर से सुर्खियों में आ गया है। ताड़देव पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायतों के अनुसार करीब 36 लोग चोरी का शिकार हुए। कुल सात मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 24 मोबाइल फोन जिनमें ज्यादातर महंगे आईफोन्स थे 12 सोने की चेन और डायमंड पेंडल शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि चोरी हुए सामान की कुल कीमत 28 लाख रुपये से अधिक हो सकती है, जो मुंबई में किसी कॉन्सर्ट के दौरान हुई अब तक की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है।

पुलिस के अनुसार, ये चोरियां आयोजन स्थल पर भीड़ के चरम समय के दौरान हुईं। कई दर्शकों को अपना सामान गायब होने का एहसास कार्यक्रम से बाहर निकलते समय हुआ। जांचकर्ताओं का मानना है कि एक संगठित जेबकतरा गिरोह अव्यवस्थित भीड़, तेज संगीत और कम रोशनी का फायदा उठाकर सक्रिय रहा।

अधिकारियों ने बताया कि चोरी की घटनाएं शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे के बीच हुईं और सबसे ज्यादा मामले उस समय सामने आए जब भीड़ बाहर की ओर बढ़ रही थी। स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन कम रोशनी और भारी भीड़ के कारण चोरों की पहचान करना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। फिलहाल पुलिस गिरोह की तलाश में जुटी है और पीड़ितों को आश्वासन दिया गया है कि उनका सामान जल्द वापस दिलाने की कोशिश की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close