Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
दुबई एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट हुआ क्रैश

नई दिल्ली। दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस जेट फाइटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। शुक्रवार को हुए इस हादसे में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही हवाई अड्डे के पास से काले धुएं का गुबार उठता हुआ देखा गया, जिससे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित महिलाएं और बच्चे भी दहशत में आ गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे हुई, जब तेजस लड़ाकू विमान दुबई एयर शो के दौरान प्रदर्शन कर रहा था। विमान के ज़मीन पर गिरने से पहले पायलट के विमान से बाहर निकलने में सफल होने की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, दुर्घटना के बाद क्षेत्र में भारी धुआं फैलने से आसपास के लोग घबराए हुए थे।







