Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
झाँसी में पूर्व विधायक दीपनारायण पर बड़ी कार्रवाई, रंगदारी और लूट के आरोप में केस दर्ज

रिपोर्ट- अमित रावत, झाँसी
झाँसी में सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। मोठ पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके सहयोगी अनिल यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रंगदारी और लूट के आरोपों ने क्षेत्र की राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है।
मोठ थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, पूर्व विधायक पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। इसी मामले में उनके करीबी अनिल यादव को भी नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और सबूतों के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है और घटनाक्रम लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।







