हरदोई के बिलग्राम में दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव, बाल काटकर बनाया चौराहा निशान, वीडियो वायरल,

रिपोर्ट – मनोज तिवारी, हरदोई
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम क्षेत्र में दो युवकों के साथ हुई एक बर्बर घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने दोनों युवकों को ‘रोमियो’ बताकर रोक लिया और उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए न केवल बाल जबरन काट दिए, बल्कि सिर पर चौराहे जैसा निशान भी बना दिया। इसके बाद दोनों की पिटाई भी की गई। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं। पीड़ित युवकों का कहना है कि इस अपमान के बाद वे घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं और मानसिक रूप से बुरी तरह आहत हैं। उनके परिजनों ने भी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के दौरान मौजूद कुछ लोगों ने दबंगों का विरोध भी किया, लेकिन वे उन्हें रोकने में नाकाम रहे। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवकों को जबरन बैठाया गया और उनके बाल काटे गए, जबकि आसपास मौजूद लोग खड़े होकर पूरा दृश्य देख रहे थे।
मामले पर फिलहाल किसी भी पुलिस अधिकारी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ बिलग्राम ने ऑफ कैमरा बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। स्थानीय स्तर पर अब यह मांग तेजी से उठ रही है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की अमानवीय हरकत करने की हिम्मत न कर सके।







