लखनऊ – प्रयागराज हाईवे पर बस–ट्रक की भिड़ंत, 15 यात्री घायल

रिपोर्ट : ओम द्विवेदी, रायबरेली
रायबरेली में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक निजी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना बछरावां थाना क्षेत्र के मदाखेड़ा स्थित सई नदी पुल के पास लखनऊ–प्रयागराज राजमार्ग पर हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक ट्रक बस के सामने आ गया जिससे जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना तेज था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक को भी भारी नुकसान पहुंचा। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 15 लोग घायल हुए हैं। बस चालक भी गंभीर रूप से घायल है।
सूचना मिलते ही बछरावां पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उन्नाव स्थित निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बस और ट्रक दोनों को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे हिरासत में लेकर इलाज कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, हादसा उन्नाव–रायबरेली सीमा पर हुआ था और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।









