दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में कोचिंग बदलाव की चर्चा तेज, गुवाहाटी में वीवीएस लक्ष्मण संभाल सकते हैं कमान

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका के 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 93 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 2010 के बाद पहली बार भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच अपने नाम किया। अब दोनों टीमें 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण ले सकते हैं जिम्मेदारी?
खबरों के मुताबिक मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर किसी निजी कारण से गुवाहाटी टेस्ट में मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभाते दिख सकते हैं।
लक्ष्मण पहले भी कई बार अस्थायी हेड कोच के तौर पर अलग-अलग फॉर्मेट में टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक BCCI, गौतम गंभीर या खुद वीवीएस लक्ष्मण की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
भारत को चाहिए बराबरी, अफ्रीका चाहेगी ऐतिहासिक सीरीज जीत
पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया पर गुवाहाटी टेस्ट में दबाव बढ़ गया है। अफ्रीकी टीम जहां सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी, वहीं भारत हर हाल में 1-1 की बराबरी करना चाहेगा। मैच का लाइव प्रसारण जियो-सिनेमा और हॉटस्टार पर होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल
यशस्वी जायसवाल
केएल राहुल
ऋषभ पंत
साई सुदर्शन
अक्षर पटेल
रविंद्र जडेजा
वाशिंगटन सुंदर
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
कुलदीप यादव







