नीतीश कुमार ने 10वीं बार संभाली बिहार की कमान, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम

बिहार की राजनीति में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 10वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
74 वर्षीय नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनने का सफर साल 2000 से शुरू हुआ था, हालांकि उनकी पहली सरकार सिर्फ 8 दिन ही चल सकी थी। इसके बाद 2005 से 2014 तक वे लगातार सत्ता में रहे। 2014 में इस्तीफा देने के बाद भी कुछ ही महीनों में उन्होंने फिर वापसी की। जनवरी 2024 में एनडीए में लौटने के बाद उन्होंने 9वीं बार शपथ ली थी और अब एक बार फिर वे राज्य की कमान संभाल चुके हैं।
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने फिर संभाली उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले भी दोनों इसी पद पर कार्यरत थे। उनके साथ विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, रमा निषाद, श्रेयसी सिंह, लेसी सिंह और जमा खान सहित कई विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने अपने पिता को 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि जनता ने उम्मीद से अधिक समर्थन दिया है, इसके लिए वे आभारी हैं।
देशभर के दिग्गज नेता हुए शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ जे.पी. नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के भूपेंद्र पटेल, गोवा के प्रमोद सावंत, दिल्ली की रेखा गुप्ता, आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू, राजस्थान के भजनलाल शर्मा और महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस भी समारोह में शामिल हुए।







