Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

हरदोई : संडीला के लायंस पब्लिक स्कूल में गैस रिसाव की आशंका, 25 बच्चे बीमार, जांच जारी

रिपोर्ट : मनोज तिवारी, हरदोई

हरदोई के संडीला स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में मंगलवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया जब लगभग 25 बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। बच्चों में तेज खांसी, सिर चकराना, उल्टी और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई दिए। कुछ ही मिनटों में कई बच्चे जमीन पर गिरने लगे, जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के तुरंत बाद स्कूल स्टाफ ने सतर्कता दिखाते हुए सभी बच्चों को कक्षाओं से बाहर निकाला और उनके परिजनों व स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। इसी बीच स्कूल परिसर में तेज गैस जैसी गंध फैलने की बात भी सामने आई, जिसके कारण बच्चों में घबराहट बढ़ गई।

सूचना मिलते ही एसडीएम संडीला, सीएचसी अधीक्षक, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तत्काल प्रभावित बच्चों का प्राथमिक उपचार शुरू किया और कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

प्रारंभिक अनुमान है कि स्कूल के आसपास किसी रासायनिक गैस का रिसाव हुआ हो सकता है। हालांकि, गैस लीक का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं है। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। जिले के DM और SP भी स्थल का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं।

फिलहाल स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर जांच टीमें मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close