दिल्ली में धुंध और सर्दी का डबल असर, IMD ने बारिश और शीतलहर को लेकर जारी किया अलर्ट

नवंबर का महीना खत्म होते-होते उत्तरी भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में घनी धुंध छाई रही, जिससे इंडियन गेट, राजघाट और कर्तव्य पथ जैसे स्थानों पर विज़िबिलिटी काफी कम हो गई। राजधानी की हवा भी लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है।
कहां होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 24 नवंबर के बीच तमिलनाडु में भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, 19 से 22 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। दोनों क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है, जिससे हवा में नमी का स्तर बढ़ेगा।
कहां चलेगी शीतलहर?
पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 19 और 20 नवंबर को शीतलहर चल सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश में भी 19 और 20 नवंबर को ठंडी हवाओं का प्रभाव देखा जा सकता है।
दिल्ली की हवा फिर खराब
सोमवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 356 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के मुताबिक, 5 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने AQI को ‘गंभीर’ बताया, जबकि 29 स्टेशनों पर यह 300 से 400 के बीच रहा। बवाना में 419, नरेला में 405, जहांगीरपुरी में 404, वजीरपुर में 402 और रोहिणी में 401 AQI दर्ज किया गया।







