Main Slideखेल

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट कब है, कहां खेला जाएगा ये मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी सिर्फ पहला मुकाबला खेला गया है, लेकिन टीम इंडिया पहले ही बैकफुट पर नजर आ रही है। पहला टेस्ट हारने के बाद अब सीरीज जीतना भारत के लिए नामुमकिन हो गया है। अधिकतम टीम केवल सीरीज बराबर कर सकती है, जबकि दूसरा मैच हारते ही सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी।

पहले टेस्ट में करारी हार, अब सीरीज बचाने की चुनौती

पहले मैच में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। चौथी पारी में छोटा लक्ष्य भी टीम हासिल नहीं कर पाई और हार का सामना करना पड़ा। अब दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है। जीत मिली तो सीरीज बराबर होगी, हार हुई तो दौरा शर्मनाक तरीके से खत्म हो सकता है।

22 नवंबर से गुवाहटी में होगा दूसरा टेस्ट

सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाएगा। यह वहां का पहला टेस्ट मैच होगा, जिससे स्थानीय दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। गुवाहटी की पिच कैसी होगी, यह दोनों टीमों के लिए अहम पहलू रहेगा। भारत के लिए एक और चिंता कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस है। अभी तक उनके खेलने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। अगर गिल उपलब्ध नहीं होते हैं तो उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल सकते हैं। टीम इंडिया का लक्ष्य किसी भी हालत में दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज हार से बचना होगा, लेकिन मौजूदा हालात देखकर कहना गलत नहीं होगा कि टीम पर दबाव काफी बढ़ गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close