Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

हरिद्वार कुंभ मेले की तैयारियों में तेजी, प्रशासन स्थायी अवसंरचना पर दे रहा जोर

हरिद्वार में आगामी कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर कुंभ मेलाधिकारी सोनिका ने बताया कि इस बार प्रशासन का मुख्य फोकस स्थायी प्रकृति के विकास कार्यों को पूरा करने पर है, ताकि मेले के बाद भी स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को इन सुविधाओं का लाभ मिलता रहे।

मेलाधिकारी के अनुसार, मेले की मूलभूत अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। प्रमुख कार्यों में घाटों का निर्माण और सुधार, सड़कों का विकास, तथा नए पुलों का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि इन स्थायी कार्यों में से 15 से 16 परियोजनाओं के लिए सरकारी आदेश जारी किए जा चुके हैं, जबकि लगभग इतने ही अन्य कार्य मंजूरी की प्रक्रिया में हैं।

सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन आधुनिक तकनीक का उपयोग करने जा रहा है। मेलाधिकारी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी 24×7 मॉनिटरिंग एआई-आधारित सॉफ्टवेयर से की जाएगी। इसका उद्देश्य भीड़ वाले क्षेत्रों और संभावित यातायात जाम की स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाने में मदद करना है।

सोनिका ने उम्मीद जताई कि पिछले स्नानों और बड़े पर्वों में भारी भीड़ को देखते हुए इस कुंभ में भी श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी मात्रा में बढ़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य निर्माण कार्यों को लेकर निर्णय प्रक्रिया जारी है, जिनकी घोषणा आवश्यक स्वीकृति मिलने के बाद जल्द की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close