Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

एक ही रात में तीन घरों में चोरी का खुलासा, बुढ़ाना पुलिस ने चार आरोपी दबोचे, पूरा माल बरामद

संवाददाता – पवन अग्रवाल,मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव कुरथल में एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बुढ़ाना पुलिस ने भोपा थाना क्षेत्र के चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया है। बरामदगी में 1 लाख 6 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और अवैध हथियार शामिल हैं।

चोरी की घटनाओं के खुलासे में देरी के चलते ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन सेवक के साथ मिलकर एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया था। इसके बाद एसएसपी ने एक सप्ताह के भीतर घटनाओं का अनावरण करने का आश्वासन दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुनित पुत्र राजेश, विष पुत्र राजेश, चुटकी उर्फ छुटकी पुत्र बालेन्द्र और रितिन पुत्र मगेशपाल के रूप में की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने सात लोगों का गैंग बनाकर घटनाएं करने की बात स्वीकार की। ये लोग भीख मांगने और फेरी लगाने के बहाने घरों की रेकी करते थे और फिर रात में चोरी को अंजाम देते थे।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 24 अक्टूबर को कुरथल गांव में तीन घरों में चोरी हुई थी। एसएसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, जिसमें बुढ़ाना और शाहपुर थाना पुलिस के साथ सर्विलांस टीम शामिल थी। टीम ने टेक्निकल इनपुट और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से कम समय में वारदात का खुलासा किया।

पुलिस ने चोरी का पूरे का पूरा सामान बरामद कर लिया है। इस सफलता पर एसएसपी ने टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। आरोपियों के गैंग के दो-तीन और सदस्यों की पहचान हो चुकी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close