मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर, राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का लेंगे जायजा

अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 2:35 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना होंगे। दर्शन और पूजन के बाद वे तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र पहुंचकर राम मंदिर परिसर में तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करेंगे। इस दौरान भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी साकेत महाविद्यालय में प्रधानमंत्री के लिए बनाए गए हेलीपैड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अयोध्या एयरपोर्ट का भी जायजा लेंगे।करीब ढाई घंटे के अयोध्या प्रवास के बाद मुख्यमंत्री योगी शाम 5 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।







