Main Slideराष्ट्रीय

अल फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी छापेमारी, फंडिंग और संदिग्ध लेन-देन की जांच तेज

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार तड़के करीब 5 बजे अल फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला स्थित ऑफिस समेत इससे जुड़े ट्रस्टियों, संस्थाओं और व्यक्तियों के ठिकानों पर व्यापक छापेमारी शुरू की। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई यूनिवर्सिटी की फंडिंग में कथित अनियमितताओं और पुराने आपराधिक मामलों से जुड़े संदिग्ध लेन-देन की जांच के तहत की जा रही है। बताया गया कि ED यह कार्रवाई NIA और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज FIR के आधार पर PMLA के तहत कर रही है।

दिल्ली-NCR में कई स्थानों पर ED की टीमें तलाशी ले रही हैं। यूनिवर्सिटी के फरीदाबाद स्थित मुख्य परिसर सहित विभिन्न कार्यालयों से दस्तावेज और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। अल फलाह यूनिवर्सिटी का नाम लाल किले के पास हुए धमाके में शामिल आरोपियों से जुड़ने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के कारण पहले भी विवादों में रहा है। यह हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय है, जिसे अल फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया था।

इधर, यूनिवर्सिटी के चांसलर जावेद अहमद सिद्दीकी के छोटे भाई हमूद अहमद सिद्दीकी को मध्य प्रदेश पुलिस ने हाल ही में हैदराबाद से गिरफ्तार किया। उन पर महू कस्बे में निवेश के नाम पर करीब 40 लाख रुपये लेकर ऊंचे ब्याज का लालच देने और बाद में फरार होने का आरोप है। उनके खिलाफ ठगी के तीन मामले दर्ज थे और उन पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, चांसलर जावेद अहमद सिद्दीकी का इन ठगी मामलों से कोई संबंध नहीं पाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close