ACC एशिया कप राइजिंग स्टार्स: सेमीफाइनल की राह में टीम इंडिया के सामने ओमान की चुनौती

दोहा में जारी ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में इंडिया-ए टीम अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने यूएई को 148 रन से हराया, लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान ए के खिलाफ टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान ए टीम दो जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं इंडिया-ए की सेमीफाइनल की उम्मीदें अब उनके आखिरी लीग मैच पर टिकी हैं। टीम का अंतिम मुकाबला 18 नवंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाएगा। अगर इंडिया-ए यह मैच जीत लेती है, तो वह आसानी से टॉप-4 में प्रवेश कर लेगी। लेकिन हार की स्थिति में सेमीफाइनल का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा।
इस समय ओमान के भी दो अंक हैं। उन्होंने यूएई को हराकर प्रतिस्पर्धा कड़ी कर दी है। यूएई की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, इसलिए अब सेमीफाइनल की रेस में मुकाबला सिर्फ इंडिया-ए और ओमान के बीच है।
ग्रुप-ए की बात करें तो बांग्लादेश ए और अफगानिस्तान ए ने एक-एक मुकाबला जीता है। दोनों टीमें 17 नवंबर को एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और विजेता सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा। अन्य सेमीफाइनलिस्ट का फैसला आखिरी लीग मैचों के बाद होगा।







