Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली कार ब्लास्ट केस: कौन है हिरासत में ली गई MBBS स्टूडेंट प्रियंका शर्मा, उमर नबी से क्या है कनेक्शन ?

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। NIA ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से डॉ. प्रियंका शर्मा को हिरासत में लिया है। प्रियंका मूल रूप से हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं और अनंतनाग GMC में MBBS की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं।

NIA को जांच के दौरान पता चला कि प्रियंका का संपर्क आतंकी उमर नबी से था, जो इस ब्लास्ट में मारा गया था। फोन रिकॉर्ड की जांच में दोनों के बीच बातचीत के संकेत मिलने के बाद एजेंसी ने प्रियंका का मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उमर नबी से उसका संपर्क किस उद्देश्य से था और क्या दिल्ली धमाके में उसकी कोई भूमिका रही थी।

उमर नबी के नूंह कनेक्शन का बड़ा खुलासा

क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि धमाके से पहले उमर नबी हरियाणा के नूंह में करीब 10 दिनों तक एक किराए के मकान में ठहरा था। CCTV फुटेज के विश्लेषण में यह स्पष्ट हुआ है कि वही कार, जिसमें बाद में ब्लास्ट हुआ, नूंह से ही इलाके के रास्तों से होकर दिल्ली पहुंची थी।

जांच में यह भी पता चला कि उमर ने विस्फोटक पदार्थ नूंह से ही खरीदा, जिसका एक हिस्सा फरीदाबाद में किराए के मकान में रखा गया था और बाकी कार में भरकर सीधे दिल्ली ले जाया गया। जिस मकान में वह ठहरा था, वह अल फलाह यूनिवर्सिटी के टेक्निशियन शोएब की साली का बताया जा रहा है।

ब्लास्ट साइट से मिले कारतूस ने बढ़ाई चिंता

धमाके वाली जगह से 9mm के दो जिंदा और एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है। ये कारतूस आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं। पुलिस अब यह जांच रही है कि उमर के पास ये कारतूस कहां से आए और इनका उद्देश्य क्या था।

डॉ. जानिसार भी हिरासत में

इससे पहले NIA ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के दालकोला निवासी डॉ. जानिसार आलम उर्फ जिगर को भी हिरासत में लिया था। जानिसार ने अल फलाह यूनिवर्सिटी से MBBS किया है और इन दिनों लुधियाना में प्रैक्टिस कर रहा था। जांच में पता चला कि दिल्ली ब्लास्ट मॉड्यूल से जुड़े एक अन्य डॉक्टर के साथ उसकी चैटिंग मिली है, जिसके बाद एजेंसी ने उससे पूछताछ शुरू की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close