Main Slideप्रदेश

फिरोजपुर में आरएसएस कार्यकर्ता के बेटे की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश जारी

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां सीनियर आरएसएस कार्यकर्ता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा (40) की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना यूको बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास हुई, जहां बाइक पर आए बदमाशों ने नवीन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल नवीन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

बाइक सवार बदमाशों ने की हत्या

जानकारी के अनुसार, नवीन अरोड़ा अपनी दुकान से घर लौट रहे थे तभी बुधवारा वाला मोहल्ले के पास घात लगाए बैठे दोनों हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। स्थानीय व्यापारियों और लोगों में गहरा रोष देखा जा रहा है।

पुलिस की टीमें सक्रिय, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

 

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह और विधायक रणबीर सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया, “हमलावरों की पहचान कर ली जाएगी। अलग-अलग टीमें गठित कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।”

 

परिवार में मातम, व्यापारियों में नाराजगी

मृतक के पिता बलदेव राज अरोड़ा, व्यापार मंडल प्रधान अश्विनी मेहता और परिजनों ने हत्या की कड़ी निंदा की। परिजनों के मुताबिक, नवीन अपने परिवार के साथ शहर में प्रतिष्ठित व्यापारी के रूप में जाना जाता था। उनके दो छोटे बच्चे हैं और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और यह भी पता लगाए कि हत्या के पीछे असली वजह क्या है। समुदाय के लोगों ने कहा कि अरोड़ा परिवार लंबे समय से आरएसएस से जुड़ा रहा है, इसलिए मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close