एनडीए की प्रचंड जीत के बाद चिराग पासवान ने की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात, दी जीत की बधाई

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद शनिवार को केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात गर्मजोशी भरी रही।
चिराग पासवान ने इस मुलाकात की जानकारी अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें NDA के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।”
वहीं एलजेपी (आर) के प्रदेश अध्यक्ष और गोविंदगंज से नवनिर्वाचित विधायक राजू तिवारी ने मीडिया से कहा कि गठबंधन ने यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठक जल्द होगी और उसमें आगे की रणनीति पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य में नई राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं, और सभी निगाहें अब सरकार गठन की तैयारियों पर टिकी हैं।







