मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: मोतीपुर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 4 गंभीर

मुजफ्फरपुर| बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मोतीपुर बाजार के वार्ड-13 में अचानक लगी आग ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान ले ली, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना रात में तब हुई जब घर के सभी लोग गहरी नींद में थे। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को खुद को बचाने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन भीषण लपटों के सामने बचाव करना बेहद मुश्किल हो गया।
ललन शाह का परिवार हुआ तबाह
इस हादसे में ललन शाह का पूरा परिवार प्रभावित हुआ है। आग में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हुई। वहीं, चार गंभीर रूप से झुलसे लोगों में लालबाबू प्रसाद कुमार (55), साक्षी कुमारी (14), पुष्पा कुमारी (48) और माला देवी (42) शामिल हैं। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। एसडीपीओ वेस्ट टू सुचित्रा कुमारी ने बताया कि शुरुआती जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।







