मतगणना से पहले एक्टिव मोड में दिखे नीतीश कुमार, पटना के धार्मिक स्थलों पर की पूजा-अर्चना

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना हाई कोर्ट स्थित मजार पर पहुंचे, जहां उन्होंने चादरपोशी की। इसके बाद वे हनुमान मंदिर सहित शहर के कई धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना करते दिखे।
चुनाव परिणाम से पहले मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने मतगणना से पहले धार्मिक स्थलों पर जाकर राज्य की शांति और समृद्धि की कामना की।
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और अपने वरिष्ठ सहयोगी मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की थी। इसके अलावा वे जदयू के प्रदेश कार्यालय भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं से चुनाव परिणामों की तैयारियों को लेकर चर्चा की। लगातार दो दिनों से मुख्यमंत्री का इस तरह सक्रिय रहना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि जदयू और एनडीए गठबंधन मतगणना के परिणामों को लेकर पूरी तरह सतर्क और रणनीतिक मोड में है।







