Main Slideराष्ट्रीय

भूटान यात्रा से लौटे पीएम मोदी, आज शाम सुरक्षा पर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा से लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को भूटान के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ ऊर्जा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और आपसी संपर्क से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत की।

भूटान यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5:30 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक दिल्ली में सोमवार को हुए लाल किला ब्लास्ट के बाद बेहद अहम मानी जा रही है। बैठक में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, CCS बैठक के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी होगी। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित की जाएगी। मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा के बाद दिल्ली धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी थी।

भूटान से ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि “दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं। पूरी रात इस घटना की जांच से जुड़ी एजेंसियों के साथ बैठक करता रहा। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी में भी स्पष्ट कहा — “All those responsible will be brought to justice.”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close