शुभमन गिल के पास रिकी पोंटिंग का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

भारतीय टीम 14 नवंबर से घर पर मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी की निगाहें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पर होंगी, जो हाल के महीनों में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। गिल ने इस साल इंग्लैंड दौरे से भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी और उस सीरीज में उन्होंने कप्तान के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ गिल के पास बल्ले से चमकने के साथ-साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।
पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर गिल
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने साल 2006 में 10 टेस्ट मैचों में 7 शतक लगाए थे। वहीं शुभमन गिल अब तक साल 2025 में 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 5 शतक जड़ चुके हैं। अगर गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में से तीन में शतक लगाने में सफल होते हैं, तो वे पोंटिंग का यह 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
अगर गिल सिर्फ एक और शतक भी बना लेते हैं, तो वे भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2017 और 2018 में बतौर कप्तान 5-5 शतक लगाए थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछला प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल का टेस्ट रिकॉर्ड अब तक खास प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें वे 18.50 के औसत से केवल 74 रन बना सके। ये दोनों मुकाबले 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले गए थे। हालांकि उसके बाद से गिल ने शानदार वापसी की है। साल 2025 में अब तक उन्होंने 78.83 के औसत से 946 रन बनाए हैं। अब गिल की नजरें साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल की आखिरी टेस्ट सीरीज को शानदार अंदाज में खत्म करने पर टिकी हैं।







