Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
बलिया में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, तीन की मौत

बलिया से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। देर रात बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। वहीं, पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।







