जरीन खान की प्रेयर मीट में फिसले जितेंद्र, तुषार कपूर ने दी पापा की हेल्थ अपडेट बोले “वो बिल्कुल ठीक हैं”

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र सोमवार, 10 नवंबर को मुंबई में जरीन खान की प्रेयर मीट में पहुंचे थे। इस दौरान एक छोटा सा हादसा हो गया जब जितेंद्र सीढ़ियों पर फिसलकर गिर पड़े। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंता जताने लगे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेंद्र प्रेयर मीट में प्रवेश करते समय संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर पड़े मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और खड़ा किया। हालांकि इस दौरान उनके चेहरे पर न तो दर्द दिखा और न ही घबराहट वो मुस्कुराते हुए खुद को संभालते नजर आए।
घटना के बाद तुषार कपूर ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में पापा की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया,पापा बिल्कुल ठीक हैं। वो ज्यादा जोर से नहीं गिरे थे, इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं आई तुषार के इस बयान से फैन्स को राहत मिली है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने राहत की सांस लेते हुए लिखा कि “गिरने के बाद भी जितेंद्र के चेहरे से मुस्कान नहीं गई।
गौरतलब है कि जरीन खान जो एक प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर और पूर्व मॉडल थीं का 7 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनकी याद में आयोजित इस प्रार्थना सभा में बॉलीवुड जगत से ऋतिक रोशन, साबा आज़ाद, रानी मुखर्जी, अली गोनी, जैस्मिन भसीन समेत कई हस्तियां शामिल हुईं और उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी।







