Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

दिल्ली धमाका पर बोले साक्षी महाराज: सरकार सतर्क, दोषियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा

रिपोर्ट – वसीम अहमद, उन्नाव

उन्नाव। दिल्ली के लालकिले के पास हुए धमाके पर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तुरंत मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। सरकार ने इस मामले की सघन जांच शुरू कर दी है।

साक्षी महाराज ने कहा कि यह घटना उस समय हुई है जब पूरा देश लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता यात्रा निकाल रहा है। ऐसे वक्त में देश की एकता को तोड़ने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा “सरकार पूरी गंभीरता से जांच कर रही है, जो भी इस साजिश के पीछे होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

बिहार चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि सुरक्षा सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बढ़ा दी गई है। उन्नाव में भी डीएम और एसएसपी खुद निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार बहुत सतर्क है और देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।

विपक्ष द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए गए सवालों पर जवाब देते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान देश में आए दिन सीरियल ब्लास्ट होते थे। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने से पहले किसी पर आरोप लगाना उचित नहीं होगा। “जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जो दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी,” उन्होंने कहा – साक्षी महाराज ने स्पष्ट कहा कि सरकार पूरी तरह सतर्क है और देश की एकता व सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close