लाल किला ब्लास्ट: फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर बना जांच का सबसे बड़ा सुराग, जम्मू-कश्मीर कनेक्शन से खौफ में एजेंसियां

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सोमवार की शाम जोरदार धमाके से दहल उठी। लाल किले के पास नेताजी सुभाष मार्ग पर चलती i20 कार में हुए विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। धमाके की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 29 घायल हैं। घायलों में पांच की हालत नाजुक बनी हुई है।
CCTV में दिखा संदिग्ध, काले मास्क में नजर आया ड्राइवर
जांच में सामने आई सीसीटीवी फुटेज ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। फुटेज में ब्लास्ट से कुछ मिनट पहले एक i20 कार दिखाई दी, जिसे एक संदिग्ध व्यक्ति चला रहा था। ड्राइवर के चेहरे पर काला मास्क था। सूत्रों के मुताबिक, कार चला रहा शख्स डॉक्टर मोहम्मद उमर था, जिसका संबंध फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से बताया जा रहा है। पुलिस ने कार को पार्किंग में जाते और निकलते वक्त का फुटेज भी हासिल किया है, जिसमें संदिग्ध अकेले नजर आ रहा है।
जम्मू-कश्मीर से जुड़ रहे हैं ब्लास्ट के तार
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की जांच में दो नाम तेजी से सामने आ रहे हैं—तारिक और डॉक्टर मोहम्मद उमर। जिस i20 कार में धमाका हुआ, वह सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसने यह कार तारिक को बेच दी थी। अब जांच एजेंसियां तारिक और उमर दोनों के संभावित नेटवर्क की जांच में जुटी हैं।
फरीदाबाद मॉड्यूल से मिला विस्फोटक जखीरा
हरियाणा के फरीदाबाद में हाल ही में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल ने जांच को नई दिशा दी है। यहां से एक कश्मीरी डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके घर से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जैसा विस्फोटक और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। एक अन्य स्थान से 2,563 किलो संदिग्ध विस्फोटक भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी मुजम्मिल शकील श्रीनगर का रहने वाला है और जैश-ए-मोहम्मद संगठन के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में पहले से वांछित था। उससे पहले डॉ. आदिल को भी इसी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ पाकर गिरफ्तार किया गया था। वहीं डॉक्टर मोहम्मद उमर इस नेटवर्क का तीसरा सदस्य बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है।
एजेंसियों का दावा – आतंकी नेटवर्क सक्रिय करने की साजिश
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों को संदेह है कि यह ब्लास्ट दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हो रहे एक नए आतंकी नेटवर्क का हिस्सा है, जिसे सीमा पार से संचालित किया जा रहा था। फरीदाबाद में पकड़े गए विस्फोटकों और दिल्ली में हुए ब्लास्ट की समानता को देखते हुए इसे आतंकी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में संयुक्त तलाशी अभियान तेज कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लाल किले के आसपास के सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है।







