धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर सपोर्ट पर किए गए शिफ्ट

बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है। पिछले हफ्ते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे आईसीयू में हैं। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिसके चलते अस्पताल में परिवार के सदस्यों का आना-जाना बढ़ गया है।
सूत्रों के मुताबिक, रविवार सुबह धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और वह उपचार का रिस्पॉन्स दे रहे हैं। हालांकि परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इससे पहले 3 नवंबर को उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान धर्मेंद्र की सेहत के बारे में कहा था कि वे ठीक हैं। गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में धर्मेंद्र की आंखों की सर्जरी हुई थी। उन्हें धुंधलेपन की समस्या के चलते कॉर्निया ट्रांसप्लांट और मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना पड़ा था।
89 वर्ष की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मों में सक्रिय हैं। हाल ही में वे एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आए थे और अब वे श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म इक्कीस में दिखाई देंगे, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अपने 2 भी उनकी आगामी परियोजनाओं में शामिल है।







