Main Slideराजनीति

पटना एयरपोर्ट से एनडीए पर बरसे मुकेश साहनी, बोले – “दो-चार दिन खुश होने दीजिए, बिहार में बदलाव तय है”

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान पर निकलने से पहले *वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी* ने पटना एयरपोर्ट पर एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पहले चरण के वोटिंग रुझानों को लेकर एनडीए की खुशी पर तंज कसते हुए कहा कि “अगर उन्हें दो-चार दिन के लिए खुश होना है तो खुश होने दीजिए, इसमें आपत्ति किस बात की है।

साहनी ने कहा कि जो वोटिंग प्रतिशत बढ़ा हुआ दिख रहा है, वह वास्तव में पुराना पैटर्न ही है। उन्होंने कहा, “हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 20-25 हजार वोट कम हुए हैं। ऐसे में जो वोटिंग परसेंटेज बड़ा दिखाया जा रहा है, वह भ्रम है। असल में हालात वही हैं जो पहले थे। उन्होंने एनडीए पर व्यंग्य करते हुए कहा, “उन्हें लड्डू खाने दीजिए, पटाखे फोड़ने दीजिए, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है।वीआईपी प्रमुख ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा, किसान और महिलाएं अब महागठबंधन के साथ हैं।

साहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “आज बिहार का हर बेरोजगार युवा जानता है कि उसकी बदहाली के लिए कौन जिम्मेदार है। बिहार में जितने भी संसाधन एनडीए इकट्ठा कर ले, हेलीकॉप्टर से घूम ले, पैसा बांट ले अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राज्य में बदलाव की लहर चल चुकी है।मुकेश साहनी के इस बयान ने चुनावी सरगर्मी के बीच राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close