Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

हरदोई में मूक-बधिर किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

रिपोर्टर – मनोज तिवारी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मूक-बधिर और मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है।

मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के शुगर मिल कॉलोनी इलाके का है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान काशीराम कॉलोनी निवासी रोहित के रूप में हुई है। वह बीते दिनों हुई दुष्कर्म की घटना में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान उसके दाएं पैर में गोली लगी। मौके से पुलिस ने हथियार और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।

घटना की शुरुआत उस समय हुई जब कुछ दिन पहले इलाके की एक मूक-बधिर और मानसिक रूप से कमजोर किशोरी अचानक घर के बाहर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की, तो वह पास के इलाके में नग्न अवस्था में मिली। यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था।घटनास्थल से पुलिस को एक युवक की जींस और शर्ट बरामद हुई थी। किशोरी के पिता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए।

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी रोहित शुगर मिल कॉलोनी के जंगल में छिपा है। सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के दाएं पैर में लगी।

 

घायल आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। सीओ अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जांच को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close