आंध्र प्रदेश में शिक्षिका निलंबित, छात्राओं से पैर दबवाने का वीडियो वायरल

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को दो नाबालिग छात्राओं से अपने पैरों की मालिश करवाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस घटना का वीडियो सामने आने के बाद की गई, जिसने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया।
यह मामला बंदापल्ली गांव के सरकारी स्कूल का है। वीडियो में शिक्षिका वाई. सुजाता स्कूल परिसर में आराम से बैठी नजर आ रही हैं और फोन पर बात करते हुए दो छात्राओं से अपने पैर दबवा रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया।
जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि उपलब्ध साक्ष्यों पर विचार करने के बाद शिक्षिका वाई. सुजाता को निलंबित किया जाता है, क्योंकि उन्होंने सरकार के निर्देशों का उल्लंघन किया है। अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए हैं।
कार और ट्रक की भिड़ंत में चार की मौत
आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के करलापलेम इलाके में रविवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब आठ लोगों के परिवार को ले जा रही कार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से टकरा गई।
पुलिस के मुताबिक, परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि चालक ने ओवरटेक करते समय वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दूसरी लेन में चला गया, जिससे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) और 125(ए) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







