मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, चार की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। सुबह करीब 9:30 बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी श्रद्धालु रेलवे लाइन पार कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, हादसा ट्रेन नंबर 12311 के गुजरने के दौरान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ यात्री प्लेटफॉर्म की ओर जाने के बजाय विपरीत दिशा में उतर गए थे। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई | हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य में जुटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित इलाज तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।







