वासेपुर में धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रिंस खान गिरोह पर शिकंजा कसने की कोशिश

धनबाद शहर के वासेपुर, पांडरपाला, राहमतगंज और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह छह बजे से पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में कई टीमें एक साथ छापेमारी अभियान चला रही हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह अभियान फरार अपराधी प्रिंस खान गिरोह के गुर्गों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है। यह गिरोह रंगदारी वसूली समेत कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस का उद्देश्य जिले के व्यापारियों, ठेकेदारों और पूंजीपतियों को प्रिंस खान के आतंक से राहत दिलाना है।
पिछले तीन-चार वर्षों में प्रिंस खान ने धनबाद में भय का माहौल बनाकर रंगदारी वसूली को अपना धंधा बना लिया था। उसके इशारे पर उसके साथी हत्या, गोलीबारी और धमकी जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। वासेपुर, आरा मोड़ और पांडरपाला जैसे इलाकों में रहने वाले कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उसके गिरोह से जुड़े बताए जाते हैं।
हाल ही में धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के करीबी और जमशेदपुर के गैंगस्टर भानु मांझी को तेतुलमारी इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। वर्तमान में भानु मांझी पुलिस की हिरासत में है और उससे गिरोह की गतिविधियों को लेकर पूछताछ जारी है।







