Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

हरदोई में शादीशुदा युवक ने प्रेमिका को किसी और के साथ देखा, खुद को लगाई आग, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका को किसी और युवक की बाइक पर बैठा देख एक शादीशुदा युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। शुरुआती जांच में युवक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों ने उसकी झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया।

घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम वरगावा की है। यहां 20 वर्षीय राघवेंद्र पुत्र राम लड़ेते जनता हॉस्पिटल में कंपाउंडर के रूप में कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन दीपमाला का सैंपल लेकर सीएचसी टड़ियावां गया था। वापसी के दौरान इटौली पुल के पास दो नकाबपोश अज्ञात लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे राघवेंद्र ने किसी तरह 10 किलोमीटर दूर बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचने की बात कही।

हालांकि पुलिस को युवक की बात पर संदेह हुआ। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जब जांच आगे बढ़ी तो सच्चाई सामने आ गई। जांच में खुलासा हुआ कि राघवेंद्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। पुलिस के अनुसार, युवक ने शहर में अपनी प्रेमिका को किसी अन्य युवक के साथ बाइक पर देखा, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि राघवेंद्र की शादी छह माह पहले ही हुई थी। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने झूठा बयान दिया था, लेकिन तकनीकी जांच से पूरी सच्चाई सामने आ गई है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close