Main Slideप्रदेश

गिरिडीह में अवैध कोयला तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच मोटरसाइकिलों के साथ भारी मात्रा में कोयला जब्त

गिरिडीह (झारखंड): जिले के सीसीएल क्षेत्र अंतर्गत कबरीबाद माइंस के पास अवैध कोयला तस्करी पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर एसडीओ श्रीकांत बिसपुते और एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पांच मोटरसाइकिलों पर लदे भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया। सभी मोटरसाइकिलों को जब्त कर मुफ्फसिल थाना लाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कबरीबाद माइंस क्षेत्र में कुछ तस्कर गिरोह अवैध रूप से कोयले की निकासी और परिवहन कर रहे हैं। इन गिरोहों के सदस्य रात के अंधेरे में छोटे वाहनों और मोटरसाइकिलों के माध्यम से कोयले की तस्करी करते थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की और मौके से कोयले से लदी मोटरसाइकिलों को बरामद किया।

एसडीओ श्रीकांत बिसपुते ने बताया कि यह अभियान अवैध खनन और तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गैरकानूनी कार्यों में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अवैध कोयला कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे छापेमारी अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि अवैध खनन और तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे प्रशासन को इस तरह की गतिविधियों की सूचना दें, ताकि गिरिडीह को अवैध कारोबार से मुक्त कराया जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close